जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है. |
तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है उसका सार दे सकता हूँ– ज़िन्दगी चलती जाएगी |
आप जो करने से डरते हैं उसे करिए और करते रहिये…अपने दर पर विजय पाने का यही सबसे पक्का और तेज तरीका है जो आज तक खोजा गया है. |
डर कहीं और नहीं बस आपके दिमाग में होता है. |
इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है, बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये. |
मुस्कान वो मनोहर चाबी है जो हर दरवाजे का ताला खोल सकती है।
खुद के लिए और अपनी माजूदा स्थिति के लिए अफ़सोस करना , ना केवेल उर्जा की बर्वादी है बल्कि शायद ये सबसे बुरी आदत है जो आपके अन्दर हो सकती है.
पहले स्वयं से पूछिए: सबसे बुरा क्या हो सकता है? फिर उसे स्वीकार करने के लिए तैयार रहिये.और उसके बाद उस बुरे को कम बुरा करने के लिए प्रयास करें.
No comments:
Post a Comment