Advertising

Subscribe via Email

Hindi Quotes

जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है.
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है.


तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है उसका सार दे सकता हूँ– ज़िन्दगी चलती जाएगी
तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है उसका सार दे सकता हूँ– ज़िन्दगी चलती जाएगी


आप जो करने से डरते हैं उसे करिए और करते रहिये…अपने दर पर विजय पाने का यही सबसे पक्का और तेज तरीका है जो आज तक खोजा गया है.


डर कहीं और नहीं बस आपके दिमाग में होता है.



इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है, बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये.



मुस्कान वो मनोहर चाबी है जो हर दरवाजे का ताला खोल सकती है।


आपकी एक कमजोरी अनेक विशेषताओं को समाप्त कर देती है।


दुनिया पर जीत हासिल करने से पहले अपने मन पर जीत पाना जरूरी है।


खुद की भूल स्वीकारने में कभी संकोच नहीं करना चाहिए।


अपना मूल्य समझो और विश्वास करो की तुम संसार सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हो।


बड़ा व्यक्ति वह है जो अपने पास बैठे व्यक्ति को छोटा महसूस न होने दे|


खुद के लिए और अपनी माजूदा स्थिति के लिए अफ़सोस करना , ना केवेल उर्जा की बर्वादी है बल्कि शायद ये सबसे बुरी आदत है जो आपके अन्दर हो सकती है.


पहले स्वयं से पूछिए: सबसे बुरा क्या हो सकता है? फिर उसे स्वीकार करने के लिए तैयार रहिये.और उसके बाद उस बुरे को कम बुरा करने के लिए प्रयास करें.






No comments:

Post a Comment

Subscribe to get quality updates right to your email




Subscribe To Our FeedBurner

Contributors

Blogarama - The Blog Directory